The party has made two impeachment motions against him in the US Parliament by holding President Donald Trump responsible for the violence in the Capitol Building last week. Trump supporters broke into the US Parliament on January 6, with violence and violence involving a policeman 5 people have died. Outgoing US President Donald Trump's inflammatory statements are being blamed for this case.
बीते हफ़्ते कैपिटल बिल्डिंग की हिंसा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार मानते हुए पार्टी ने अमेरिकी संसद में उनके ख़िलाफ़ दो महाभियोग प्रस्ताव पेश किये हैं.गौरतलब है कि ट्रंप समर्थकों ने 6 जनवरी को अमेरिकी संसद में घुसकर तोड़-फोड़ और हिंसा जिसमें एक पुलिसवाले समेत 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले के लिए निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भड़काऊ बयानों को जिम्मेदार माना जा रहा है
#America #DonaldTrump